आजमगढ़: वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नाथ पांडेय बनाये गये आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नाथ पांडेय को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का प्रदेश सचिव बनाया गया है। बता दे कि उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के बढ़या निवासी वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नाथ पांडेय को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन उ0 प्र0 के प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया गया। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश इकाई उत्तर प्रदेश को मजबूती एवं नवीनता प्रदान करते हुए वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नाथ पांडेय निवासी अतरौलिया आजमगढ़ को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। नरेंद्र नाथ पांडेय लगभग एक दशक से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए है और लगातार अपनी सेवाएं देते रहे है। यह मनोनयन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति के निर्देश एवं प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय की संस्तुति एवं सहमति पर किया गया है। इस पूर्ण विश्वास के साथ की आपके द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में संगठन को विस्तार एवं मजबूती प्रदान करने हेतु हर यथासंभव उपाय किया जाएगा। नरेंद्र नाथ पांडे को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई बूढ़नपुर द्वारा उन्हें शुभकामना दी गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)