आजमगढ़: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

Youth India Times
By -
1 minute read
0
सुबह टहलते हुए ग्रामीणों ने शव को देख पुलिस को दिया सूचना
रिपोर्ट-अरशद जमाल


आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। सुबह टहलने निकले युवकों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी।
फरिहा रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर दूर फरिहा गांव के सटे रेलवे ट्रैक के किनारे आज सुबह एक शव पाया गया। सुबह टहलने निकले युवकों ने इस बावत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसकी मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस द्वारा मोबाइल से फोन कर परिजनों से बात की गयी और कपड़े और हुलिया बताया गया कि परिजनों ने उसकी पहचान भोला खरवार उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश खरवार निवासी ग्राम सौरा थाना रसड़ा जिला बलिया के रूप में की। सूचना के बाद परिजन मौके पर आने के लिए घर से निकल पड़े हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इस बात की चर्चा की जा रही है कि देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)