रौनापार थाना क्षेत्र के महुला गांव का मामला
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के महुला गांव निवासी छात्रा ने सोमवार की सुबह पिता की डांट से नाराज होकर जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव निवासी अनुष्का (15) पुत्री रामभन 10वीं की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि पिता ने पढ़ाई को लेकर सोमवार की सुबह उसे फटकार लगा दी। जिससे नाराज होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर सुबह 11 बजे उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई। वह दो भाइयों के बीच अकेली बहन थी। घटना के बाद से परिवार के लोग रो-रो कर बेहाल हैं।