डर से गांव छोड़ा, एसपी से की शिकायत
रायबरेली। रायबरेली में सपा विधायक राहुल लोधी पर उनकी मां और भाई ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन पर उनकी सौतेली मां और भाई ने आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने रायबरेली पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज की है। इस मामले में एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं राहुल की सौतेली मां ने न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत की है। सपा विधायक राहुल लोधी के पिता की दूसरी पत्नी गुड़िया लोधी और उनके बेटे बिपिन ने शिकायत करते हुए कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी देने के साथ घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि वो गांव के बाहर घर में रह रहे हैं क्योंकि उनके घर पर ताला लगा दिया गया है। गुड़िया का कहना है कि उनका घर घंटाघर स्थित है। वो कुछ समय के लिए बीमारी के कारण घर से बाहर थीं। जब वापस घर पहुंची तो राहुल लोधी के साले ने घर पर ताला लगा दिया और उन्हें घर में घुसने नहीं दिया। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाए हैं कि उनके पति के लाइसेंसी हथियार भी राहुल ने अपने अंगरक्षकों को दे रखे हैं। वहीं बिपिन का कहना है कि मां को जो पेंशन मिल रही थी वो भी धोखे से राहुल ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली थी। उन्होंने फर्जी वसीयत दिखाकर उनकी मां का घर हड़प लिया और उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।