आजमगढ़ : गैस डिलवरी वैन से कुचल मासूम की हुई मौत

Youth India Times
By -
0
जाम लगा रहे लोगों को पुलिस ने समझाकर कराया शांत


आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड नं 01 में आज सुबह गैस डिलवरी वैन की चपेट में आने से ढाई वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना के समय वह घर के सामने खेल रहा था। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जाम लगाने का प्रयास किया, पुलिस की सूझबूझ से मामला शांत हो गया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड नं01 नगर पंचायत अजमतगढ़ में प्रिंस उर्फ देवांश पुत्र प्रमोद सोनकर ढाई वर्ष आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घर के सामने खेल रहा था, रास्ते में पहले से एक ऑटो खड़ी थी। इस दौरान गैस एजेंसी की पिकअप बगल से गुजर रही थी, तभी प्रिंस पिकअप की चपेट में आ गया। पिकअप के पिछले चक्के में बच्चे का सिर फंस कर कुचल गया। परिजन पीएचसी अजमतगढ़ इलाज को ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना से आक्रोशित नगर के लोग जाम लगाने का प्रयास करने लगे। चौकी प्रभारी अजमतगढ़ राजेन्द्र प्रसाद सिंह एव कोतवाल यादवेंद्र पान्डेय मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया तो परिजन मान गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चालक और पिकअप को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। इकलौते पुत्र की मौत से माता ममता और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। चालक विनोद यादव निवासी तेजपालपुर धुसवा थाना जीयनपुर को पिता की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)