पुलिस का भद्दा मजाक: लापता पत्नी की शिकायत लेकर पहुंचे पति को कहा किसी यार संग गई होगी...तू दूसरी खोज

Youth India Times
By -
0
आगरा। आगरा के शमसाबाद में मधुपुर निवासी मोनू की पत्नी 12 अगस्त से लापता है। उसने पुलिस को सूचना दी तो पुलिसकर्मियों ने उसे दूसरी ढूंढने की सलाह दे डाली। मोनू ने बताया कि उसने 14 अगस्त को पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी थी। उसकी पत्नी 12 अगस्त को गढ़ी गुबरारी जाने की कहकर निकली थी। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। थाने में पुलिसकर्मियों ने उसका मजाक उड़ाया। कहा कि किसी यार के साथ भाग गई होगी, तू भी अपने लिए कोई और खोज ले। इसी तरह शमसाबाद में पुलिस की लपरवाही का एक और मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस ने 112 पर कॉल करने के बाद ही आने की कहा। पीड़ित युवक के मुताबिक, वह करीब 20 दिन से थाने के चक्कर लगा रहा है। लेकिन पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है। मामले में थानाध्यक्ष शमसाबाद अनिल शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी का मामला है। घर से नाराज होकर उसकी पत्नी चली गई है। इसमें पुलिस क्या कर सकती है। डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।गांव लहरा में किसान सूबेदार ने खेत में गोभी की फसल में कीटनाशक दवा डालने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि किसी व्यक्ति ने रात में उसके खेत में कीटनाशक दवा डालकर गोभी की पौध को नष्ट कर दिया। उसने थाना शमसाबाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 112 पर कॉल करने के बाद ही आने की कहा। पुलिस के अधिकारियों से बात करने पर थाना पुलिस मौके पर आई। थानाध्यक्ष शमसाबाद अनिल शर्मा ने बताया कि मामले में सूचना मिली थी, मौके पर पुलिस भेजी थी, थाने पर लिखित प्रार्थनापत्र नहीं आया है। प्रार्थनापत्र के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शमसाबाद। कस्बे में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता की ओर से मुख्य मार्गों पर पांच सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। अवनीश कांत गुप्ता ने बताया सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपियों को पकड़ने में काफी सफलता मिलती है। आरोपी घटना करने से पहले सीसीटीवी को देख घबरा जाते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)