कोर्ट पहुंची राजा भैया की पत्नी, दर्ज कराया मामला

Youth India Times
By -
0
एमएलसी ने ट्विटर के माध्यम से कही बड़ी बात

लखनऊ। विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ कोर्ट पहुंच गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विट कर दी है। उन्होंने ट्विट में लिखा है कि मैंने अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में मामला दर्ज करा दिया है। लखनऊ में सुनवाई है। उन्होंने यह भी लिखा कि धोखाधड़ी के इतने पुख्ता सबूत हैं कि तय समय के भीतर फैसला आएगा। नियति का चक्र अब चल चुका है। इस ट्विट के जवाब में अक्षय प्रताप सिंह ने लिखा है कि आप ट्विटर पर यूपी पुलिस से इंसाफ मांग रही हैं। यह भी बता देतीं कि आपने दिल्ली में हमारे, इंद्रदेव पटेल, रामदेव सहित राजा भैया के छह सहयोगियों पर पहले ही एफआईआर दर्ज करा रखी है। हम भी चाहते हैं कि सच सामने आए। सांच को आंच नहीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)