99 यू पी बटालियन के एनसीसी शिविर में आयोजित हुआ साइबर सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कोयलसा स्थित गांधी शताब्दी स्मारक पी जी कॉलेज में 99 यू पी बटालियन एन सी सी आज़मगढ़ द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर(सी ए टी सी-320) में कैडेटों के साइबर जागरूकता के लिए मंगलवार को साइबर सुरक्षा विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य वक्ता आजमगढ ज़नपद के साइबर सेल के साइबर कॉप, राहुल सिंह, मनीष सिंह, सत्येंद्र यादव ने विविध प्रकार के साइबर अपराधों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनसे बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि हर वह व्यक्ति साइबर अपराधियों के निशाने पर है जो इंटरनेट और मोबाइल का प्रयोग कर रहा है। हम अपनी एक छोटी सी चूक से साइबर अपराधियों के शिकार हो जाते है। उन्होंने कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंकों द्वारा जारी की जाने वाली चेतावनी को अमल में लाना चाहिए। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर साइबर अपराध होने पर तत्काल सूचना दर्ज करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के साइबर सुरक्षा के लिए लिए महिला हेल्पलाइन 1090 को और भी समृद्ध की है। महिलाएं इस नंबर पर भी फोन मिला कर मदद ले सकती है। कैडेटों ने बड़े उत्साह के साथ व्याख्यान को सुना और साइबर सुरक्षा से जुड़े अपनी शंकाओ का समाधान भी पाया।इस अवसर पर शिविर में प्रतिभाग कर रहे विभिन्न कैडेट्स, अतरौलिया एस एच ओ विजय प्रताप सिंह,अतरौलिया पुलिस, पी आई स्टॉफ,संबंधित ए एन ओ आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कैम्प कमाण्डेन्ट, ने स्मृति चिन्ह भेंट कर साइबर सेल के अधिकारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डी ए वी पी जी कॉलेज के ए0 एन0 ओ0 लेफ्टिनेंट डॉ पंकज सिंह ने किया।