भाजपा नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
कारतूस तस्करी का आरोप; कार्यकर्ताओं में आक्रोश

बरेली। बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के रसूला कमरुलनिशा गांव में तमंचे से फायर करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ भाजपा के औरंगाबाद सेक्टर संयोजक दिनेश कुमार गंगवार को भी जेल भेज दिया। दिनेश कुमार पर कारतूस की तस्करी करने का आरोप है। पुलिस की कार्रवाई को लेकर भाजपाइयों में आक्रोश है। दिनेश कुमार के बेटे ने मामले की शिकायत सीओ चमन सिंह चावड़ा से की है। दो दिन पहले थाना हाफिजगंज के गांव रसूला कमरुलनिशा के लेखराज का वीडियो वायरल हुआ था। समाचारपत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने लेखराज के साथ दिनेश को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस का कहना है कि दिनेश कुमार गंगवार कारतूस की तस्करी करता है। उसने ही आरोपी को कारतूस दिए थे। वहीं, भाजपा नेताओं का कहना है कि आठ सितंबर को दबंगों ने दिनेश कुमार के ऊपर फायरिंग की थी। इस दौरान एक कारतूस वहीं गिर गया। दिनेश कुमार यह कारतूस लेकर हाफिजगंज थाने में शिकायत करने गया था। पुलिस ने उसे भी आरोपी बना दिया। सेक्टर संयोजक पर कार्रवाई को लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, शशि कपूर, सरजू गंगवार, राजीव गंगवार ने बताया कि मामले की शिकायत वह सीओ से करेंगे। वहीं, विधायक डॉ. एमपी आर्य ने बताया कि कार्यकर्ता को झूठा फंसाया गया है। वह इसकी शिकायत एसएसपी से करेंगे। सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने कहा कि लेखराज को तमंचा और दिनेश कुमार को कारतूस रखने के आरोप में अलग-अलग रिपोर्ट दर्जकर जेल भेजा गया है। आरोपी का बेटा झूठी शिकायत कर रहा है। आरोपी के पास से कारतूस भी बरामद हुआ है। मीरगंज में मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी संजय पांडे को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी साप्ताहिक बाजार में तमंचा लेकर घूम रहा था। रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)