डीएम साहब...सपा सरकार बनने पर नौकरी से हाथ धो बैठोगे

Youth India Times
By -
0
ज्योति बनकर युवक ने मऊ DM को दी धमकी, गिरफ्तार


मऊ। घोसी विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान डीएम अरुण कुमार को उनके ट्विटर/एक्स अकाउंट पर धमकी भरा कमेंट प्रेषित करने वाले आरोपित को सोमवार को शहर कोतवाली एवं साइबर सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बालनिकेतन तिराहे के पास से धर दबोचा। आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम ने उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित की शिनाख्त रिंकू यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के रुप में किया गया। उसने ज्योति यादव नामक फर्जी अकाउंट से जिलाधिकारी को धमकी भरा कमेंट किया था। बतादें कि चार सितंबर को घोसी विधान सभा क्षेत्र के उप निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी विभिन्न बूथों का निरीक्षण किए थे। इस दौरान मऊ जिलाधिकारी के ट्विटर/एक्स पर ज्योति यादव नाम की आईडी से किसी ने लिखा, डीएम साहब मेरी सीधी चेतावनी है कि सपा वोटर्स पर लाठीचार्ज या उन्हें मतदान का अधिकार नहीं मिला तो सपा सरकार बनने पर नौकरी से हाथ धो बैठोगे। पोस्ट में आगे लिखा गया, 2026 में जब सपा की सरकार बनेगी तो औकात दिखा देंगे। डीएम के ट्वीटर/एक्स अकाउंट पर जैसे ही ये धमकी के बारे में अफसरों को पता चली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में धमकी देने वाले की खोजबीन शुरू हो गई। पूरे मामले को संज्ञान में आने के बाद चुनाव के दृष्टिगत गठित एमसीएमसी के पटल प्रभारी राघवेंद्र पांडेय द्वारा थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506,507,171 एफ,171 जी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पूरे मामले की जांच शहर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी। इस बीच सोमवार को शहर कोतवाली एवं साइबर सेल को मुखबिर से सूचना मिला कि जिलाधिकारी को फेंक अकाउंट से धमकी देने वाला आरोपित शहर क्षेत्र के बालनिकेतन तिराहे पर आया हुआ है। मुखबिर से सूचना मिलते ही शहर कोतवाली व साइबर सेल की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जिलाधिकारी उनके ट्विटर अकाउंट पर धमकी देने वाले आरोपित की शिनाख्त रिंकू यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली तथा मूल निवासी ग्राम बसरतिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के रुप में किया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपित रिंकू यादव ने स्वीकार किया कि उसने ही ज्योति यादव नामक फर्जी अकाउंट बनाकर जिलाधिकारी के अकाउंट पर धमकी भरा कमेंट किया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)