मऊ। विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन के दृष्टिगत 4 सितंबर की शाम को जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा को कई बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यों का जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के उपरांत ज्योति यादव नाम से संचालित ट्विटर अकाउंट द्वारा जिलाधिकारी को धमकी भरा कमेंट प्रेषित किया गया। मामला संज्ञान पर में आने पर चुनाव के दृष्टिगत गठित एमसीएमसी के पटल प्रभारी राघवेंद्र पांडे द्वारा ज्योति यादव के खिलाफ थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 507, 171 एफ, 171 जी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई।
घोसी उप चुनाव : जिलाधिकारी को मिली धमकी, एफआईआर दर्ज
By -
Tuesday, September 05, 2023
0
ज्योति यादव नाम से संचालित ट्विटर अकाउंट से मिली धमकी
Tags: