वैन में सवार थे आधा दर्जन बच्चे
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के खोजौली-उसरी मार्ग पर एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में वैन में सवार आधा दर्जन बच्चे और चालक बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को सुरक्षित दुर्घटनाग्रस्त वैन से बाहर निकाला। पुलिस ने वैन को कब्जे में लिया है।
एक प्राइवेट स्कूल की वैन बुधवार को उसरी गांव से छह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन में चालक चालक बृजेश व एक अन्य कर्मी राजमन मौजूद थे। खोजौली-उसरी मार्ग पर जल निगम ने पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा है। जिसमें वैन का पहिया फंस गया और अनियंत्रित होकर स्कूल वैन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना से बच्चों में चीखपुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने देखा तो शोर मचाया। आननफानन ग्रामीणों ने बच्चों व चालक को सुरक्षित वैन से निकाला। सूचना पर रौनापार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्कूल वैन को गड्ढे से बाहर निकलवा कर थाने लेकर चली गई। थाना प्रभारी रौनापार संजय कुमार ने बताया कि स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे और चालक सुरक्षित हैं।