स्टेशनरी के होलसेलर के यहां पहुंची टीम तो मचा हड़कंप
जीएसटी पोर्टल पर फर्म द्वारा जीएसटी चोरी की मिली थी शिकायत
आजमगढ़। जीएसटी चोरी के मामलों को लेकर मंगलवार को जिले में एक बार फिर छापेमारी की कार्रवाई हुई है। जिले की जीएसटी टीम ने मंगलवार को शहर के मातबरगंज स्थित एक स्टेशनी के बड़े फर्म पर छापा मार कर जांच की कवायद में जुटी है। जीएसटी टीम की इस कवायद से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे अचानक से जीएसटी की जिला स्तरीय टीम मातबरगंज स्थित अग्रवाल स्टेशनर्स फर्म पर पहुंच गई। अभी फर्म खुला ही था कि टीम के अचानक पहुंच जाने से हड़कंप मच गया। टीम ने पूरे फर्म व संबंधित कर्मचारियों आदि को अपने घेरे में ले लिया। इसके बाद जांच की कवायद में जुट गई। यह फर्म मनीष रत्न अग्रवाल की है और इस फर्म द्वारा बड़े स्तर पर स्टेशनरी के सामनों की सप्लाई शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक व कई सरकारी विभागों को भी की जाती है। टीम को जीएसटी पोर्टल पर इस फर्म के द्वारा जीएसटी चोरी किए जाने की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत पर टीम ने फर्म पर पहुंच कर जांच की कवायद में जुटी है। फिलहाल कितने की जीएसटी चोरी पकड़ी गई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। टीम समाचार लिखे जाने तक रिकार्ड मिलान में जुटी हुई थी और जांच पूरी होने के बाद ही कोई स्पष्ट जानकारी देने की बात कह रही थी।