आजमगढ़: महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस पर छात्रों ने प्रस्तुत किये विभिन्न कार्यक्रम

Youth India Times
By -
2 minute read
0


पहले गुरु हमारे माता-पिता हैं जिनसे हम लोगों ने अपनी पहली शिक्षा ग्रहण की-डीपी मौर्य

आजमगढ़। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ,प्रधानाचार्य राम नयन मौर्य एवं उप प्रधानाचार्य सुरेंद्रनाथ यादव ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया, तत्पश्चात कक्षा 6 के छात्र व छात्राओं ने गुरु ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा की प्रस्तुति करके सबको मंत्र मुक्त कर दिया व प्रस्तुति के माध्यम से अपने गुरुओं का मंच पर सम्मान किया। कक्षा 7 के बच्चों ने जब मंच पर अंग्रेजी पढ़ाओ ,गणित पढ़ाओ व हिंदी पढ़ाओ हास्य एकांकी प्रस्तुत की, सभी लोगों को खूब ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।
संबोधन में विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य ने बताया आज का दिन शिक्षक लोगों का दिन है और हम सभी के पहले गुरु हमारे माता-पिता हैं जिनसे हम लोगों ने अपनी पहली शिक्षा ग्रहण की इसलिए आज के दिन हमें उनका भी सम्मान करना चाहिए. इसके बाद जब बच्चा स्कूली शिक्षा के लिए विद्यालय जाता है तो शिक्षक उसे विभिन्न विषयों का ज्ञान देने के साथ आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शित करते हैं. अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाने वाले गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है. देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, दार्शनिक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर 5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने गुरु, शिक्षक या टीचर्स को गिफ्ट्स एवं उपहार देकर सम्मानित करते हैं

हम आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी को अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को मंच पर श्री डीपी मौर्य जी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम नयन मौर्य व उप प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्रनाथ यादव विद्यालय कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, एक्टिविटी इंचार्ज धीरेंद्र मोहन एक्टिविटी हेड शरद गुप्ता, किशन यादव, आरोही मोदनवाल, अजय यादव, रामचरण मौर्य, पद्मजा पाल, समीक्षा राय, साधना गुप्ता, प्रगति सिंह, वैशाली सिंह, प्रीति गुप्ता, प्रेमा यादव, राहुल तिवारी, आदित्य मिश्रा, रोहित विश्वकर्मा, अनुज यादव, महेंद्र यादव, सोनल तुलसियान, जूही राय, शुभांगी त्रिपाठी, संध्या यादव, निहारिका गुप्ता, पूजा राय, आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा । अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम नयन मौर्य जी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025