आजमगढ़: उच्चके ने डायबिटीज की दवा के नाम पर पिलाया नशीला पदार्थ

Youth India Times
By -
0
मां-बेटी की हालत गंभीर


आजमगढ़। बेंदुई गांव में डायबिटीज की दवा के नाम पर घर पहुंचे उच्चके ने मां-बेटी को नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे दोनों अचेत हो गई। इसके बाद दोनों घर से कुछ सामान उठाते कि परिवार की एक महिला आ गई। जिसे देखते ही उच्चका मौके से फरार हो गया। दोनों महिलाओं को सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बेंदुई गांव निवासी चंद्रावती देवी (55) और उनकी मां सीतावी देवी (75) शुक्रवार को घर के अगले हिस्से में बैठी थीं। इसी दौरान एक व्यक्ति घर के अंदर आया और कहा कि वह हर रोग की दवा देता है। इसके बाद डायबिटीज की रोकथाम की दवा के नाम पर नशीला पदार्थ पिला दिया। दवा पीते ही मां-बेटी अचेत हो गईं। अभी उच्चका कुछ करता इससे पहले परिवार की एक अन्य महिला नीतू यादव नीचे आ गई। महिला को देखते ही उच्चका मौके से फरार हो गया। मां-बेटी को बेहोश देख नीतू ने शोर मचाया। परिजनों ने आनन-फानन दोनों को सीएचसी अहरौला पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मोहन लाल ने बताया कि दोनों महिलाओं को कोई नशीला पदार्थ दिया गया है। उनके शुगर की जांच की गई तो 250 से ऊपर आया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)