इसे क्यों माना जा रहा बगावत, जानिए पत्र की बातें
लखनऊ। एक तरफ योगी सरकार के तमाम मंत्री यूपी में बिजली व्यवस्था और 24 घंटे बिजली का दावा कर रहे हैं। इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा विधायक ने ही इस दावे की पोल खोल दी है। बांदा के नरैनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक ओममणि वर्मा ने इसे लेकर सीएम योगी को पत्र लिखा है। कहा जा रहा है कि विधायक ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। चार माह तक अधिकारी टरकाते रहे। इसके बाद विधायक ने सीएम को पत्र लिखा और ट्वीट भी किया। पत्र के सार्वजनिक होने से लोग इसे विधायक की बगावत के नजरिए से भी देख रहे हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र में बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बीते चार माह से निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे और शहरी क्षेत्रो में 22 घण्टे की विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल है लेकिन बिजली नहीं मिल रही है। पूरे क्षेत्र में इतना लो वोल्टेज आता है कि न पंखे चलते और न ही बल्ब जलते हैं। क्षेत्र के किसान धान की रोपाई कर रहे हैं लो वोल्टेज के कारण खेतो की सिचाई नही कर पा रहे हैं। पत्र में लिखा है कि उनके द्वारा विभाग के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया था तो सम्बंधित अधिकारियों ने बताया कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में बिजली सप्लाई आ रही है, लेकिन विद्युत पारेषण केंद्र तुर्रा में अधिक लोड व तकनीकी गड़बड़ी के कारण ग्रामीण क्षेत्रो में लो वोल्टेज की समस्या के साथ पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नही कर पा रही है।
विधायक ने बताया है कि अधिकारियों को यह कहते हुए चार माह का समय बीत गया है लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाये गए हैं। इससे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। विधायक ने मुख्यमंत्री से बिजली संकट से निजात दिलाए जाने का अनुरोध किया है।