आजमगढ़: शराब ठेका के पास युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग

Youth India Times
By -
0
साथ आये दोस्त मौके से हुए फरार, हालत गंभीर
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के लक्ष्मीपुर बाजार स्थित शराब ठेके के पास देर रात एक युवक ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा लिया। जब तक लोग कुछ समझते और आग बुझाते तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। सीएचसी कोल्हूखोर से उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। युवक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह अभ साफ नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार रात करीब 8 बजे स्कूटी सवार तीन युवक शराब ठेके के पास आए। एक युवक हाथ में पेट्रोल से भरा गैलन था। उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का और आग लगा लिया। आग लगते ही उसके साथ आए दोनों युवक स्कूटी समेत फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। प्रधान ने झुलसे युवक को आनन-फानन अपने वाहन से सीएचसी कोल्हूखोर भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर जहानागंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसओ संजय सिंह ने बताया कि झुलसे युवक ने पूछताछ में अपना नाम विमलेश राजभर (19) पुत्र दूधनाथ राजभर निवासी बेलनाडीह थाना सिधारी बताया। घटना के कारणों के बाबत उसने सिर्फ इतना ही कहा कि मन किया और खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा लिया। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)