आजमगढ़: बिना नक्शा पास कराये निर्माण कराये जाने पर एडीए ने परिसर को किया सील

Youth India Times
By -
0
पुलिस को किया सुपुर्द


आजमगढ़। निर्माण स्थल मुहल्ला-सीताराम, फराशटोला, आजमगढ़ में विपिन बरनवाल, विनीत बरनवाल, आलोक बरनवाल पुत्रगण श्रीचन्द बरनवाल द्वारा आजमगढ़ विकास प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक का अतिरिक्त आच्छादन करने तथा स्वीकृत से अतिरिक्त तल का निर्माण करने पर उपर्युक्त निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध बाद संस्थित करते हुये उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की धारा 27 व 28 के अर्न्तगत दिनांक 08.05.2023 को नोटिस निर्गत की गयी थी उक्त नोटिस के प्रत्युत्तर में विपक्षी द्वारा प्रासंगिक स्थल का शमन मानचित्र 28.06.2023 को दाखिल किया गया था, जिसे सकारण निरस्त कर प्रासंगिक निर्माण स्थल को दिनांक 15.09.2023 को थाना कोतवाली (शहर), आजमगढ़ की पुलिस बल के सहयोग से सील कराकर पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया है। सीलबन्दी की उक्त कार्यवाही में सचिव सहित आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं अन्य कार्यालय स्टॉफ सहित थाना कोतवाली (शहर). आजमगढ़ की पुलिस उपस्थित रही। कहा कि आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध उक्त प्रकृति की कार्यवाही आगे भी गतिमान रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)