ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर भेड़िया बाजार में किया चक्काजाम
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया गांव में शुक्रवार की सुबह खेत की निराई करते समय करंट की चपेट में आने से पुत्र की मौत हो गई। बेटे को बचाने के प्रयास में मां भी करंट से झुलस गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर भेड़िया बाजार में चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। भेड़िया गांव निववासी 30 वर्षीय अखिलेश गौतम पुत्र स्व. फूलचंद राम शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे अपनी मां 60 वर्षीय चंद्रवता देवी के साथ धान के खेत में घास की निराई कर रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि एक व्यक्ति पोल से अपने टयूबवेल के लिए केबिल खींचकर ले गया था। केबिल जगह-जगह कटा हुआ था और खेत में लटका हुआ था। निराई करते समय अखिलेश केबिल के संपर्क में आ जाने से करंट से झुलस गया। चीख पुकार सुनकर बेटे को बचाने के लिए जब चंद्रवता पहुंची तो वह भी करंट से झुलस गई। दोनों को ग्रामीण एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां अखिलेश को डाक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि चंद्रवता की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भेड़िया बाजार में मुख्य सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम कर रहे ग्रामीण दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।