भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांड: कैमरा बोला पुलिस है झूठी

Youth India Times
By -
0
सुबह चार बजे तक जीवित था विनय, शराब-जुआ के सुबूत नहीं
लखनऊ। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम वारदात का खुलासा कर दावा किया था कि विनय व उसके दोस्तों ने 31 अगस्त की रात केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर शराब पी। सभी ने जुआ खेला। इसमें विनय 12 हजार रुपये हार गया। फिर उसके दोस्तों अंकित वर्मा, अजय रावत और शमीम ने जुआ खेलने से मना कर दिया। विनय ने दबाव बनाया तो विवाद हो गया, जिसके बाद अंकित ने विनय को गोली मार दी। रविवार को सामने आई सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ कि विनय एक सितंबर की तड़के 4.07 बजे तक जीवित था। 4.08 बजे उसकी हत्या हुई। फुटेज में दिख रहा है कि अजय रावत ड्रॉइंग रूम में जमीन पर लेटा है। वहां से विनय बाहर की तरफ जा रहा है। अचानक से वह पलटता है और भीतर वाले कमरे में चला जाता है। इसके तीन-चार सेकंड बाद कुछ होता है। तभी ड्रॉइंग रूम में लेटा अजय उठता है और सिराहने रखी पिस्टल को लेकर भीतर जाता है। इसी दौरान विनय की हत्या होती है। यह सब 30 सेकंड के अंदर होता है। हालांकि, फुटेज से यह स्पष्ट नहीं हो सका कि विनय भीतर वाले कमरे में खुद अंदर गया था या पीछे से किसी ने आवाज देकर उसे कमरे में बुलाया था। फुटेज में न तो दारू पार्टी करने, जुआ खेलने के और न ही इसे लेकर विवाद के सुबूत दिखे। ऐसे में सवाल है कि आखिर पुलिस ने इसकी कहानी किस आधार पर बताई। पीड़ित परिजन ने शुरू में ही पुलिस पर मंत्री के दबाव में मनगढंत खुलासा करने का आरोप लगाया था। अब फुटेज से इसकी आशंका बढ़ गई है। ड्रॉइंग रूम के बाद विनय उसी कमरे में गया, जहां कैमरा नहीं था। जो भी हुआ उसी कमरे में हुआ। चूंकि पुलिस पहले ही बता चुकी है कि उस कमरे का कैमरा बंद था, लिहाजा वहां की फुटेज मिलना संभव नहीं है। अब यह भी आशंका है कि कहीं साजिश के तहत तो कैमरा नहीं बंद किया गया था। विनय के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उसके शरीर पर शर्ट नहीं थी। आशंका है कि जब वह कमरे में गया तो उसके साथ मारपीट की गई। जब अजय पिस्टल लेकर भीतर गया, तब उसे गोली मारी गई। अजय चार बजकर 8 मिनट और 20 सेकंड पर उठता है और 17 सेकंड बाद अंदर जाता है। फुटेज में अजय जिस तरह से लेटा दिख रहा है और जैसे वह उठकर पिस्टल ले जाता है, उससे लगता है कि साजिशन वहां लेटा था। हालांकि, इस बारे में पुलिस जांच में स्पष्ट हो सकेगा। एडीसीपी वेस्ट चिरंजीवनाथ सिन्हा का कहना है कि पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई फुटेज जारी नहीं की है। ऐसे में इसके बारे में कुछ नहीं बता पाऊंगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)