वीडियो वायरल होने के बाद मचा कोहराम
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के खरांट गांव में शनिवार को ज़मीनी विवाद को लेकर मारपीट में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मारपीट का वीडियाो वायरल होने पर एसपी सिटी ने मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बरदह थाना क्षेत्र के खराट गांव में पीड़ित श्रवण कुमार राय ने शनिवार को ही थाना पर तहरीर दी कि उसका गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है। इस बात को लेकर शनिवार की सुबह विपक्षी इकठ्ठा होकर उसके घर में घुस गए और उन लोगों द्वारा महिलाओं से मारपीट की गई। उन लोगों द्वारा उसकी भयोहू सावित्री राय और भतीजी अंशिका राय पुत्री शिवशंकर राय को मारपीट कर घायल कर दिया। जिन्हें सीएचसी बरदह ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्तपाल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर विवाद हुआ है। जिसमें एक महिला को गंभीर चोट लगी है। विवेचक को मेडिकल रिपोर्ट लेकर दर्ज धाराओं के वृद्धि करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।