घोसी में लगे टाइगर अभी जिंदा है...के पोस्टर

Youth India Times
By -
0
जीत से उत्साहित सपा नेताओं ने कई जगह होर्डिंग लगवाए

घोसी। घोसी विधानसभा उपुचनाव में मिली जीत के बाद समाजवादी पार्टी गदगद है। जीत से उत्साहित सपा नेताओं ने कई जगह होर्डिंग लगवाए हैं। वैसे तो इस जीत का श्रेय सपा के कई बड़े नेताओं को दिया जा रहा है, लेकिन सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का नाम सबसे आगे है। शिवपाल ही वो शख्स हैं जिन्होंने घोसी को जिताने के लिए पूरी तरह से जी-जान लगा दी थी। शिवपाल ने ही सपा के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का काम किया है। घोसी उपचुनाव में मिली जीत के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने शिवपाल के समर्थन में होर्डिंग तक लगा डालीं। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के बाहर शिवपाल यादव के समर्थन में लगे होर्डिंग में लिखा है, टाइगर अभी जिंदा है। होर्डिंग में सपा कार्यकर्ता ने अपने साथ-साथ अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की फोटो भी छपवाई है। अखिलेश की फोटो के आगे लिखा है भतीजे को हराने से पहले चाचा को हराना होगा और यह मुमकिन नहीं नामुमकिन है। बतादें कि समाजवादी पार्टी के बाहर लगे इस होर्डिंग को युवा नेता अब्दुल अजीम ने लगवाया है। अब्दुल अजीम ने शिवपाल यादव को टाइगर बताते हुए बड़े-बड़े शब्दों में टाइगर अभी जिंदा है लिखवाया है। 2022 में भी घोसी सीट समाजवादी पार्टी के कब्जे में आई थी। उस दौरान दारा सिंह ने यहां से सपा की टिकट से चुनाव जीता था। दारा सिंह ने इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली तो यह सीट खाली हुई। घोसी में फिर उपचुनाव का ऐलान हुआ तो सपा ने सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। सपा के लिए अब ये सीट जीतना किसी चुनौती से कम नहीं थी। इस सीट को जिताने की जिम्मेदारी सपा मुखिया ने चाचा शिवपाल यादव को सौंपी तो शिवपाल ने भी घोसी सीट को जिताने में पूरी ताकत झोंक दी। शिवपाल यादव ने उपचुनाव से पहले 15 दिन तक कैंप किए और जन-जनत तक पहुंचकर सपा प्रत्याशी के वोट मांगे थे। आठ सितंबर को जब चुनाव के परिणाम आए तो सबको चौंका दिया। सपा प्रत्यशी सुधाकर सिंह भारी मतों से चुनाव जीत गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)