बसपा प्रतिनिधि मण्डल ने परिजनों से मिल दिलाया न्याय दिलाने का भरोसा, 10 हजार रूपये का राहत चेक सौंपा
रौनापार थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े महिला की चाकू मारकर की गई थी हत्या
आजमगढ़। रौनापार थाना अन्तर्गत ग्राम पांडे का पूरा लखमीपुर रोहुआर में हुई दिन दहाड़े गरीब महिला की जघन्य हत्या मामले में बसपा का एक प्रतिनिधि मण्डल मृतका शीला देवी के परिजनों से मुलाकात किया।
बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक मुबारकपुर एवं पूर्व प्रत्याशी लोकसभा सदर शाह आलम जमाली के निर्देश पर पीड़ित परिवार से मिला और उन्हें न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया। शाह आलम गुड्डू जमाली की तरफ से उनके निजी फंड से गरीब परिवार की आर्थिक मदद (10000) दस हज़ार का चेक देकर उसकी मदद किया गया। पीड़ित परिवार से प्रतिनिधि मंडल में मिलने वाले लोग में गुड्डू जमाली के प्रतिनिधि के रूप में अब्दुल्लाह, बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सगड़ी सीपी विमल, रामवृक्ष गौतम महाप्रधान, दिनेश कुमार मौर्य, विश्वनाथ मौर्य, पूर्व प्रधान अमरचंद यादव, पूर्व प्रधान दिलिप राजभर, सुरेश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।