पीड़ित ने विपक्षियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर
आजमगढ़। अहरौला क्षेत्र के भैंसाकुर गांव निवासी प्रदीप गौड़ ने अपने गांव के एक व्यक्ति पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। प्रदीप गौड़ने आरोप लगाया कि लगभग दो महीने पहले गांव के एक व्यक्ति का नौकर 2000 की नोट और कुछ अन्य नोट लेकर खरीदारी करने के लिए पहुंचा था। उस रुपये को तनख्वाह में मिलने की बात भी बताई। जिसके फर्जी होने के शंका होने पर रुपयों का वीडियो पीड़ित ने बनाया था। जिसे लेकर विपक्षियों ने धमकी दी और मारा पीटा था। आरोपी प्रयागराज में किसी अधिकारी की गाड़ी चलाता है। वह इस समय घर आया है, दो माह बाद शुकवार की शाम पीड़ित घर लौट रहा था। गांव के पुल पर विपक्षियों ने रोक लिया, हाथापाई और गाली गलौज की। गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी के विरूद्ध शनिवार की शाम तहरीर दी है।