छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री और लेखन सामग्री का किया गया वितरण

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-खैरूल्ला
गोरखपुर। गोरखपुर के विकासखंड भटहट के ग्राम बैलों में संचालित एम अलहम निस्वा विद्यालय में सेवानिवृत हो चुके समाजसेवी जयराम कोरी ने जो इसी विकास खंड के ग्राम चुराडीह निवासी हैं। कृषि विभाग में अच्छे पद पर कार्यरत रहे हैं। इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री और लेखन सामग्री का निशुल्क वितरण किया। विदित हो इस विद्यालय में पढ़ने वाले निराश्रित छात्र ही अधिकतर हैं। जो कभी विद्यालय नहीं जाते रहे ,और ना ही शिक्षा के प्रति गार्जियन को लगाव है। बैलों के भेड़हवा धूस पर खुला यह विद्यालय इन बच्चों के शिक्षा के लिए तत्पर तैयार रहता है। जिसे समाज सेवी और बुद्धजीवि लोग समय-समय पर कुछ कॉपी किताब कलम की व्यवस्था कर इन बच्चों के शिक्षा में सहयोग करते हैं। इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाती ।इन्हें काफी किताब कलम के साथ ड्रेस यूनिफॉर्म टाई बेल्ट सब निशुल्क प्रदान किया जाता है। विद्यालय के संचालक महाराजगंज जनपद के महुआ महुई निवासी बाबू सुभाष चंद्र सिंह है, और प्रबंधक खैरुल्लाह है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)