आरोपियों में एक गैंगस्टर एक्ट में वांछित भी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले के मेंहनाजपुर, महराजगंज एवं देवगांव थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित समेत तीन शातिर अपराधियों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। मेंहनाजपुर पुलिस ने मंगलवार को दिन में स्थानीय मानिकपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी को.315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार किया गया बृजेश सिंह उर्फ सांगा पुत्र रवीन्द्र नाथ सिंह क्षेत्र के सिधौना गांव का निवासी बताया गया है। वहीं महराजगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे सोमवार की रात सहयोगियों के साथ दशराजपट्टी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय निवासी दुर्गा सिंह उर्फ मुलायम को 12 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर घोषित है। उसके खिलाफ हत्या प्रयास व लूट समेत कुल आठ मामले दर्ज हैं। वहीं देवगांव कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मुरारी मिश्र ने मंगलवार को अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र के बछौली तिराहे से शातिर बदमाश को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया शिवा चौहान क्षेत्र के परसौरा गांव का निवासी है। इसके खिलाफ भी कई अभियोग दर्ज हैं।