मधु पनिका को तहबरपुर थाने की मिली जिम्मेदारी
आजमगढ़। शासन के निर्देश के क्रम में गुरूवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा जनपद के तहबरपुर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर मधु पनिका को दी गई। उन्हें तहबरपुर थाने का अध्यक्ष बनाया गया। इसके पहले वह महिला थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही थी। थानाध्यक्ष तहबरपुर राजेन्द्र प्रसाद मिश्र को पेशी श्रेष्ठ पर तैनात किया गया है। वहीं साइबर सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर नीतू मिश्रा को महिला थानाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी सौंपी गई।