आजमगढ़: साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में लगा रासुका

Youth India Times
By -
0
एसपी के पत्र के आधार पर डीएम ने की कार्रवाई


आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने श्रावण माह में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले शाह आलम उर्फ शहबाज पर रासुका के तहत कार्रवाई की है। 22 जुलाई को जब दुकान बंद कर घर जा रहे अमित सोनकर को लाठी डंडो से पीटा गया था। इसके बाद इस पूरी घटना को आरोपी ने साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस ने सात नामजद सहित 20 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी के जमानत से छूटकर आने के बाद लोगों में भय व्याप्त है जिस कारण लोग शिकायत करने से डरते हैं। थाना निजामाबाद की रिपोर्ट और एसपी के पत्र के आधार पर डीएम विशाल भारद्वाज ने आरोपी शाह आलम के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की। इसके साथ ही 10 दिन पूर्व जिले में संगठित अपराध करने वाले शफीक जो कि गोवध की घटनाओं को अंजाम देता था। इस गैंग की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अनुराग आर्य ने गैंग को रजिस्टर्ड किया। यह गैंग अब शफीक गैंग के नाम से जाना जाएगा। इस गैंग का कोड नंबर डी-188 होगा। इस गैंग के सदस्यों में अशहद, जैश और दिशामू शामिल हैं। एसपी अनुराग अनुराग आर्य ने जिले में संगठित अपराध करने वाले 103 गिरोहों को रजिस्टर्ड किया है। एसपी अनुराग आर्य ने जिले में संगठित गैंग बनाकर अपराध करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। इस प्रकार अब तक संगठित अपराध करने वाली 103 गैंग को रजिस्टर्ड किया जा चुका है। इसके तहत 1617 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके साथ ही 581 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके साथ ही 188 अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। जबकि 783 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 17 अपराधियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)