चर्चित मॉडल संग दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता को बड़ा झटका

Youth India Times
By -
1 minute read
0
अग्रिम जमानत अर्जी खारिज को हाईकोर्ट ने किया खारिज


अलीगढ़। अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी इलाके में चर्चित मॉडल संग दुष्कर्म के आरोप में फंसे सपा नेता कौशल आनंद उर्फ कौशल दिवाकर को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अब उसे न्यायालय में हाजिर होना होगा।
यह मुकदमा आर्य नगर निवासी कौशल के खिलाफ 23 जून को एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ था, जिसमें आरोप था कि पहले दोस्ती की। फिर कार में दुष्कर्म किया और बाद में मुंबई में भी दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने कुर्की नोटिस अदालत से प्राप्त कर लिया था। बाद में कौशल की ओर से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की गई। अधिवक्ता प्रताप सिंह राघव के अनुसार इस अर्जी को खारिज कर दिया गया है। अब कौशल को अदालत में हाजिर होना होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)