अतरौलिया व मेंहनगर थाना क्षेत्र में हुई घटना
आजमगढ़। जिले के अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश से एक बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। बूढ़नपुर प्रतिनिधि के अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पियरिया गांव निवासी 7 वर्षीय हैप्पी पुत्र संदीप कुमार यादव की ननिहाल अतरौलिया क्षेत्र के अजगरा गांव में है। वह अपने ननिहाल गया था। गुरुवार की रात को बिस्तर पर सो रहा था। इस दौरान उसे सर्प ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेंहनगरप्रतिनिधि के अनुसार, मेंहनगर थाना क्षेत्र के रायपुर पट्टी गांव निवासी 30 वर्षीय बदन गुप्ता पुत्र स्व. धर्मचंद गुप्ता गुरुवार की रात को भोजन कर चारपाई पर सो रहा था। इस दौरान उसे सर्प ने डस लिया। परिवार के लोग उसे चक्रपानपुर पीजीआई लेकर गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।