थाने में कोतवाल की टोपी लगाकर रंगबाजी का बनाया वीडियो

Youth India Times
By -
1 minute read
0
अब नेताजी के नाती को ढूंढ रही पुलिस


एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में थाने के कार्यालय में बैठकर कोतवाल की टोपी लगाकर युवक ने रील बनाई। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो सामने आया तो पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया। शनिवार की देर शाम कोतवाल ने दो लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला राजा का रामपुर थाने का है। कोतवाल सुरेंद्र सिंह पांडेय के टोपी (पी कैप) कार्यालय की मेज पर रखी थी। इसे लगाकर एक युवक ने वीडियो बनाया। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिया। देखते ही देखते ही यह वायरल हो गया। इस पर अधिकारियों की नजर पड़ी तो कार्रवाई के निर्देश दिए।
कोतवाल ने आरोपी अर्जुन सिंह राठौर निवासी राजा का रामपुर और रिषभ चौहान निवासी कनेसर, थाना पटियाली, जिला कासगंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि 15 सितंबर को कोतवाल की टोपी लगाकर इन लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल की। इसको सोशल मीडिया पर देखा गया तब जानकारी हो सकी। इसके बाद फोटो की पहचान कराई तो दोनों युवकों के नाम सामने आए। अर्जुन पूर्व चेयरमैन का नाती बताया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025