महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर

Youth India Times
By -
0
एसओ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल


लखनऊ। सरयू एक्सप्रेस पर महिला आरक्षी पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी नसीम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। एसटीएफ और अयोध्या पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी नसीम ढेर हुआ है। उसके दो अन्य साथी भी मुठभेड़ में घायल हुए हैं। एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा व दो अन्य सिपाही के भी घायल होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार, थाना पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर पुलिस टीम और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसी मामले में थाना इनायत नगर से दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमला हुआ था। महिला को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ को लगाया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)