मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र कुमार पांडेय ने दी जानकारी
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठयक्रम सत्र 2022-23 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि स्नातक स्तर पर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के द्वितीय वर्ष चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा क्रम 201 महाविद्यालय, 122 महाविद्यालयों व 41 महाविद्यालयों का परिणाम घोषित किया। स्नातकोत्तर स्तर पर कला संकाय, दर्शनशास्त्र में एक-एक महाविद्यालय, राजनीति शास्त्र में 39,मनोविज्ञान में 13, संस्कृत में 55, उर्दू में 27, समाजशास्त्र में 99, प्राचीन इतिहास में 12, अरबी में एक, अर्थशास्त्र में छह, शिक्षाशात्र 71, अंग्रेजी में 28, हिन्दी में 134, वनस्पति विज्ञान 42, रसायन विज्ञान 38, गणित में 40, भौतिक विज्ञान 29 और प्राणि विज्ञान में 42 महाविद्यालयों का परिणाम जारी किया गया।