मुझसे दोस्ती कर लो, तुम्हारी तन, मन, धन से मदद करूंगा...
लखनऊ। यूपी के पुलिस के दारोगा, सिपाही अक्सर विभाग की छवि धूमिल करते नजर आते हैं। कभी बीच सड़क पर थप्पड़बाजी के किस्से देखने को मिल जाते हैं तो कभी फोन पर अश्लील बातें करते दिख जाते हैं। यूपी पुलिस में कई दारोगा, सिपाही ऐसे हैं जो अपनी आशिक मिजाजी के चलते विभाग की छवि को धूमिल करने से बाज नहीं आते। ये पुलिसकर्मी शिकायत लेकर आईं पीड़िता की मजबूरियों का फायदा उठाकर उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के कानपुर से सामने आया है। साढ़ थाने में तैनात एक दरोगा व शिकायतकर्ता महिला के बीच बातचीत का एक आडियो वायरल हुआ। दरोगा पीड़ित महिला से अश्लील बातें कर रहा है जबकि महिला उसे अंकल जी कहकर संबोधित कर रही है। लगातार महिला से मिलने का दबाव बनाने व अन्य बातें करने का आडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हरकत में आये अधिकारियों ने तत्काल दरोगा को निलंबित कर मामले की जांच एसीपी घाटमपुर को सौंपी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कई दिन पहले पति द्वारा आय दिन मारपीट करने की शिकायत की थी। महिला का कहना था कि शादी से पूर्व वह जिस युवक से बातचीत करती थी उसी युवक का दोबारा फोन आने लगा तो वह उससे बातचीत करने लगी। युवक ने उसे वीडियो कॉल किया तो वह रोज उससे बात करने लगी। जिसका वीडियो युवक ने बना लिया और उसे मिलने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। उसने जब मिलने से मना कर दिया तो वीडियो उसके पति को भेज दिया, जिसके बाद से पति उसके ऊपर शक करने लगा और फोन बिजी होने पर उसके साथ मारपीट करता है। शिकायत पर एक साढ़ थाने के दरोगा जयवीर सिंह को जांच सौंपी गयी तो उन्होंने महिला की सुनवाई करने के बजाए फोन पर अश्लील बाते करनी शुरू कर दी और उसे मिलने बुलाने लगा। महिला लगातार दरोगा को अंकल जी कह रही है और अपनी व उसकी उम्र में अंतर बता रही है। दस मिनट की बातचीत में दरोगा महिला पर दोस्ती करने का दबाव बनाता है और कहता है पति को डांट देगा वह परेशान नहीं करेगा, मुझसे दोस्ती करने में कोई समस्या नहीं होगी। दारोगा कहता है कि मैं तुम्हारी तन, मन, धन से मदद करूंगा। महिला पति की मारपीट से चोट लगने कीबात कहती है तो दरोगा उसे दवा दिलाने को कहता है और कहता है कि अपने बेटे को लेकर मिल जाये आकर, वह घर आयेगा तो लोग कहेंगे कि पुलिसवाला आया है। आडियो के वायरल होने के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया गया। एसीपी कहते हैं कि मामले की विस्तृत जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जायेगी। कानपुर दक्षिण एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया, महिला से अश्लील बातचीत का आडियो वायरल होने पर साढ़ थाने में तैनात दरोगा को निलंबित कर दिया गया है, मामले की जांच एसीपी घाटमपुर को सौंपी गयी है। किसी भी सूरत पर महिलाओं से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।