पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आजमगढ़। सिधारी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने वाले बदमाश को पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं0 24 अन्तर्गत धारा 156(3) द0प्र0सं0 मय प्रार्थना पत्र आवेदक भुनेश्वर राय पुत्र स्व0 श्रीनाथ राय निवासी मतौलीपुर प्रतिवादी कृष्णमुरारी राय उर्फ पिन्टू पुत्र श्यामसुन्दर निवासी रंगडीह द्वारा आवेदक के चाचा हरिकेश्वर राय उर्फ केशर राय पुत्र स्व0 देवनरायन राय निवासी मतौलीपुर के मृत्यु के उपरान्त उनकी सम्पत्ति हड़पने की लालच में उनके पुत्र बनने के लिए कूट रचना व जालसाजी करके फर्जी दस्तावेज आधार कार्ड आदि तैयार कर परिवार रजिस्टर में नाम अंकित करा लेने व हड़पने की नियत रखने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ जिस पर थाना स्थानीय पर आरोपी के खिलाफ कृष्णमुरारी राय उर्फ पिन्टू पुत्र श्यामसुन्दर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 रतन कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पिन्टू राय उर्फ कृष्ण मुरारी राय को नरौली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।