पुलिस कमिश्नर ऑफिस में महिला सिपाही से छेड़छाड़

Youth India Times
By -
2 minute read
0
ट्रांसफर होकर तैनाती के लिए आई थी; दर्ज कराई शिकायत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ऑफिस में महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बाराबंकी से ट्रांसफर होकर लखनऊ पहुंची महिला सिपाही को पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में आमद यानी पोस्टिंग करवानी थी। गुरुवार को रक्षाबंधन का दिन होने की वजह से पुलिस कमिश्नर ऑफिस में छुट्टी जैसा माहौल था। ऑफिस के कमरा नंबर-57 में आमद कराने के लिए महिला सिपाही पहुंची थी। महिला सिपाही का आरोप है कि वहां तैनात पुलिस कर्मी ने उनके साथ छेड़छाड़ की। महिला सिपाही ने जब विरोध किया तो उसको मनचाही पोस्टिंग कराए जाने का लालच तक दिया गया। हालांकि महिला ने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। जॉइंट सीपी कानून-व्यवस्था आकाश कुलहरी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश क्ब्च् सेंट्रल को दी है। पीड़िता के अनुसार, बाराबंकी से लखनऊ आने के बाद तैनाती करवानी थी। इसके लिए पता किया तो महानगर स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस के कमरा नंबर-57 से होने की जानकारी मिली। रक्षाबंधन के दिन कार्यालय पहुंची तो ज्यादा पुलिसकर्मी ऑफिस में मौजूद नहीं थे। वहां पर एक हेड कॉन्स्टेबल मौजूद था। उससे पूरी बात बताई तो उसने कुर्सी पर बैठाया। बातचीत के दौरान व्यक्ति अपनी कुर्सी से उठा और अभद्रता करने लगा। पीड़िता के अनुसार, किसी तरह विरोध किया, तो सिपाही मनचाही पोस्टिंग दिलाने का लालच देने लगा। कहा-जहां चाहोगी, वहां पोस्टिंग दिला देंगे...बस बात मान जाओ। इसके बाद चुपचाप वहां से निकल गई। पीड़िता ने बताया कि दूसरे दिन शुक्रवार को कार्यालय पहुंची और मामले की जानकारी बड़े बाबू को दी। पीड़िता ने बड़े बाबू से कहा कि सिपाही को बुलाकर फटकार लगाई। उस पर कार्रवाई कीजिए। तब बड़े बाबू ने लिखित में शिकायत करने के लिए कहा। इस पर पीड़िता ने लिखित शिकायत भी दी। बावजूद इसके कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि सभी लोग मिलकर मामले को दबाने में जुट गए। पीड़िता सिपाही के मुताबिक, बड़े बाबू ने मोबाइल में सिपाही की तस्वीर दिखाई, तो हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद जावेद की निकली। उस वक्त आरोपी कमरे में मौजूद भी था। पीड़िता का कहना है कि अगर मामले की सुनवाई नहीं होती है तो वह उच्च अधिकारियों तक शिकायत करेगी। जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था आकाश कुलहरी का कहना है कि एक महिला आरक्षी द्वारा बड़े बाबू कार्यालय महानगर में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत की गई है। जब वह बड़े बाबू कार्यालय महानगर किसी काम के लिए गई थी तो वहां पर हेड कॉन्स्टेबल ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। प्रार्थना पत्र की जांच कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न पर आंतरिक शिकायत समिति द्वारा की जा रही है। उसकी अध्यक्ष पुलिस उपायुक्त मध्य है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025