भोजपुरी सितारों का भी होगा जुटान
आजमगढ़। आजमगढ़ स्थापना दिवस पर होने वाले आजमगढ़ महोत्सव 2023 में कई नामी गिरामी कलाकार हिस्सा लेंगे। शनिवार को हरिऔध कला केंद्र में डीएम विशाल भारद्वाज ने महोत्सव के थीम सांग और लोगो की लांचिंग की। महोत्सव में 18 सितंबर को लोक गीत, लोक नृत्य और आतिशबाजी होगी। जिसमें ब्रज की होली केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। इसके अलावा मैथिली ठाकुर और राजस्थानी लोक गायक जस्सु खान अपनी प्रस्तुति देंगे। 19 सितंबर को कॉमेडी नाइट में विश्वास चौहान, रजत सूद और तनु श्रीवास्तव लोगों को हंसाएंगे। 20 सितंबर को कवि सम्मेलन में पद्मश्री सुनील जोगी, विष्णु सक्सेना, अंकिंता सिंह, अमन अक्षर, अभय निर्भिक, विकास भोकाल, डा. मंजीत सिंह, विनीत चौहान और शशिकांत यादव रचनाएं पेश करेंगे। 21 सितंबर को चंदन दास और दानिश साबरी कव्वाली सुनाएंगे। 22 सितंबर को बॉलीवुड एवं वैलेनाइट का आयोजन होगा। जिसमें कुमकुम आदर्श और रिचा शर्मा अपने सुरों का जादू बिखेरेंगी। 23 को बैंड व डांस नाइट में श्रेय खन्ना और पीयूष मिश्रा प्रस्तुति देंगे। 24 सितंबर का अंतिम दिन भोजपुरी कलाकारों के साथ ही लेजर और आतिशबाजी शो के नाम होगा। जिसमें मनोज तिवारी, कल्पना पटवारी, मनोहर सिंह और अल्का पहाड़िया की प्रस्तुतियां होंगी। आजमगढ़ महोत्सव के दौरान हरिऔध कला केंद्र में विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं के कलाकारों और प्रतिभागियों के बीच महासंग्राम का आयोजन होगा। इसमें चयनित टीमें 18 से 24 सितंबर तक मुंख्य मंच पर प्रतिभाग करेंगी। इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा। जो हरिऔध कला केंद्र के कक्षा संख्या एक में 10 सितंबर से 12 सितंबर तक लेने के बाद भरकर जमा किया जा सकता है। इस दौरान प्रशासन की ओर से 200 रुपये और 500 रुपये के लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया है। जिसमें 200 रुपये के कूपन का लकी ड्रा प्रतिदिन शाम सात बजे किया जाएगा। वहीं 500 रुपये के कूपन का लकी ड्रा महोत्सव के अंतिम दिन 24 सितंबर को किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार एक थार कार, द्वितीय पुरस्कार में दो बुलेट बाइक, तृतीय पुरस्कार में दो होंडा एक्टिवा दी जाएगी। यह कूपना 13 सितंबर से मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय से और 18 सितंबर से आईटीआई मैदान से प्राप्त किए जा सकेंगे। आजमगढ़ डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि महोत्सव में विभिन्न स्थानों पर 20 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें फैशन शो, नौका दौड़, मिनी मैराथन, स्केट्स, ट्राई साइकिल दौड़, रिक्शा दौड़, प्रदर्शनियां, फोटोग्राफी, डाग शो, शाक भाजी शो, हेल्दी बेबी शो, बाडी बिल्डिंग शो, रंगोली, मेंहदी, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।