आजमगढ़: ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, इंजन से दबकर चालक की मौत

Youth India Times
By -
0
बालू लेकर कोलघाट जा रहा था ट्रैक्टर चालक

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के कोलघाट क्षेत्र में मंगलवार सुबह लोड अधिक होने के कारण बालू लदा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर चालक इंजन के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव को घंटों बाद क्रेन की मदद से निकाला गया। कोलघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इस भवन के निर्माण के लिए उसके द्वारा हर्रा की चुंगी स्थित एक अड्डी से सफेद बालू का आर्डर दिया गया। मंगलवार सुबह अड्डी से शेखपुरा गांव निवासी अशोक चौहान 45 ट्रॉली पर बालू लादकर कोलघाट के लिए निकला। जैसे ही वह गायत्री मंदिर के सामने से कोलघाट में जाने के लिए ढ़लान पर मुड़ा। ट्रॉली का लोड अधिक होने के कारण ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया। अशोक उसे संभाल पाता, उसके पहले ही ट्रैक्टर खाईं में जाकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे आने से अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर को हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था करने में जुट गई। घंटों बाद क्रेन मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो पुत्र और तीन पुत्रियों का पिता था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)