पटरी दुकानदारों में मची अफरा-तफरी
अपना सामान बचाने की जुगत में लगे दुकानदार
आजमगढ़। शहर कोतवाली के कलेक्ट्रेट क्षेत्र से चर्च चौराहा और उसके आगे जजी कैंपस तक बुधवार की सुबह अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया। इसके चलते सड़क किनारे छोटी दुकान चलाने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। दुकानदार अपने सामान को बचाने की जुगत में लग गये। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा ने मौके पर पहुंचकर नगर पालिका द्वारा की गई इस कार्रवाई का विरोध किया।
नगर पालिका परिषद के ईओ मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन पुलिस चौकी इंचार्ज जाफर खां के साथ नगरपालिका कर्मचारी और पुलिस फोर्स इस अभियान में शामिल रहे। कलेक्ट्रेट क्षेत्र में रिक्शा स्टैंड के आसपास से लेकर चर्च चौराहा और उसके आगे तक अभियान चलाया गया। जेसीबी से दुकानों के अतिक्रमण को हटाया गया वहीं गुमटी और फर्नीचर को भी हटाया गया। घटना को लेकर हड़कंप की स्थिति रही। वही कार्रवाई की सूचना के बाद मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पदमाकर लाल वर्मा भी पहुंच गए और उन्होंने कार्रवाई रोकने की मांग की। नगर पालिका ईओ ने कहा कि यह अभियान 15 सितंबर तक लगातार जारी रहेगा।