आजमगढ़: फेसबुक पर दोस्ती के बाद बच्चे को लेकर युवक के घर पहुंची विवाहिता

Youth India Times
By -
0
धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस दोनों को लेकर आई थाने
सऊदी अरब में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है युवक


आजमगढ़। जीयनपुर के चगईपुर गांव में शनिवार को एक महिला अपने तीन साल के बच्चे के साथ युवक के घर पहुंच गई। गांव के कुछ लोगों ने धर्मांतरण कर शादी करने की सूचना आरएसएस कार्यकर्ताओं सहित पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली लेकर आई। देर शाम तक पूछताछ के बाद निजी मुचलके पर दोनों को छोड़ दिया। फेसबुक पर दोनों में दोस्ती हुई थी।
चगईपुर गांव निवासी मेराज अंसारी सऊदी अरब में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। फेसबुक के जरिए बर्रा, कानपुर की रहने वाली शादीशुदा हिंदू महिला से दोस्ती हो गई। दोस्ती का परवान चढ़ी। इसके बाद 14 अगस्त को मेराज सऊदी से कानपुर आया और महिला से शादी कर ली। युवक कुछ दिन कानपुर रहने के बाद अपने गांव आ गया। महिला शनिवार को अपने बच्चे के साथ चगईपुर पहुंच गई। विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली तो आरएसएस कार्यकर्ता आशीष गुप्ता ने जीयनपुर पुलिस से शिकायत की। सूचना पर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे और महिला और युवक को लेकर थाने आए। जहां देर शाम तक दोनों से पूछताछ की, युवती के परिजनों से बात की। इसके बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया। इस संबंध में कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ता की शिकायत पर दोनों से पूछताछ किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)