दिल्ली में यशोभूमि के कन्वेंशन सेंटर में विश्वकर्मा सम्मान योजना का शुभारंभ करने पहुंचे थे पीएम
आजमगढ़ के निजामाबाद निवासी बैजनाथ ने लगाया था ब्लैक पॉटरी स्टाल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली में यशोभूमि के कन्वेंशन सेंटर में विश्वकर्मा सम्मान योजना का शुभारंभ करने पहुंचे तो वहां लगे भारत के विभिन्न जगहों से पहुंचे तमाम कामगारों, शिल्पियों के स्टॉल को देखते हुए वह आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद की मशहूर ब्लैक पॉटरी के स्टॉल में बैजनाथ प्रजापति के स्टॉल पर जाकर उनके बगल में मोढ़ा पर बैठ गये और उनसे मिट्टी कला के साथ ही आजमगढ़ की भी विधिवत हाल-चाल ली। उन्होंने मिट्टी की गुणवत्ता, आर्टी जनों की समस्या, इस व्यवसाय में आने वाली समस्या और सुविधा के बारे में भी बात किया, जिसका बैजनाथ ने बखूबी उत्तर दिया। निजामाबाद के इस लाल को प्रधानमंत्री के साथ देखकर इनके शोरूम नाथ प्रजापति पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। घर पर उनकी पत्नी पुष्पा प्रजापति, बेटा सत्यम प्रजापति, बिटिया सौम्या, वंशिका तथा छोटा बेटा शिवम प्रजापति उस पल को अभी भी नहीं भूल पा रहे हैं जिसमें उनके पापा प्रधानमंत्री के साथ बैठे हुए हैं और बातें कर रहे हैं।
बैजनाथ प्रजापति की पत्नी पुष्पा प्रजापति ने बताया कि निजामाबाद कस्बे में स्वर्गीय राम जीयावन प्रजापति के पांच पुत्रों में बैजनाथ चौथे नंबर पर है इनके शेष भाई इसी विधा में लगे हुए हैं जबकि स्वयं बैजनाथ इससे हटकर ग्रेजुएशन करने के बाद कला व मिट्टी आदि विषयों में डिप्लोमा लेने के बाद भी इस विषय में न लगकर नगर में बच्चों को कंप्यूटर पढाने का काम करना शुरू किये और लोग इन्हें मास्टर साहब ही कहते थे लेकिन 2014 में इन्हीं की प्रेरणा से इन्होंने शीतला धाम रोड पर नाथ पार्टी उद्योग के नाम का एक शोरूम स्थापित किया जो कि निजामाबाद का पहला शोरूम था और खुद ही ब्लैक पॉटरी के निर्माण के साथ ही शोरूम पर भी बैजनाथ की मदद करना शुरू कर दिया। इसी बीच 2020-21 का राज्य दक्षता पुरस्कार 24 जनवरी 21 को लखनऊ के सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा बैजनाथ को मिला, उनकी पत्नी पुष्पा ने बताया कि मेरे सभी बच्चे पढ़ने के साथ मेरे अपने इस पैतृक कार्य में भी अपना पूरा-पूरा सहयोग देते हैं, बस उन्हें इस बात का मलाल है कि ब्लैक पॉटरी के कार्य में लगे शिल्पकारों में आपस में प्रतिस्पर्धा की जो भावना है वह नहीं होनी चाहिए, इस व्यवसाय को बढ़ाने के लिए एक साथ मिलकर अच्छी सोच बनानी चाहिए जिससे कि यह पूरे विश्व में अपना नाम स्थापित कर सके।