आजमगढ़: नहर में बहता हुआ मिला अधेड़ का शव

Youth India Times
By -
0
पुलिस ने निकलवाया बाहर, नहीं हो सकी शिनाख्त


आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रसूलपुर के पास शारदा सहायक खंड 23 ठेकमा रजवाहा में पुलिस ने एक अंधेड की लाश बरामद किया।
शनिवार को दोपहर करीब 12.15 बजे ग्रामीणों ने शारदा सहायक खंड 23 में बहती हुई लाश देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष गंभीरपुर, चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार मौके पर पहुंच गये। लाश को पुलिस ने बाहर निकलवाया, काफी देर तक शिनाख्त कराने की कोशिश की गई फिर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक ने सफेद बनियान और हरे रंग की डोरीदार बड़ी चड्डी पहने हुआ था। देखने से उसकी उम्र करीब 55 वर्ष प्रतीत हो रही थी। लोगों ने बताया कि यह लाश ठेकमा में भी देखी गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने अनदेखा कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)