जबरिया घुसने की कोशिश, हंगामा मचाने पर गिरफ्तार
बरेली। बरेली में पीएसी के जवान ने महिला सिपाही से मिलने के लिए गर्ल्स हॉस्टल में जबरिया घुसने की कोशिश की। विरोध करने पर हंगामा करने लगा। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पीएसी जवान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जाता है कि जवान शराब के नशे में धुत था। पुलिस उसका मेडिकल कराने के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी है। उसे कोर्ट में पेश किया गया है। सिविल लाइंस स्थित आरके गर्ल्स हॉस्टल की संचालक निधि खन्ना ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब दस बजे पीएसी नौवीं वाहिनी मुरादाबाद में तैनात सिपाही गुरप्रीत सिंह शराब के नशे में धुत होकर उनके हॉस्टल में पहुंचा। वह हॉस्टल में रहने वाली पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही प्रियंका पाल से मिलने बरेली आया था। जब गुरप्रीत ने हॉस्टल में घुसने की कोशिश की तो वहां रहने वाली लड़कियों और संचालिका ने विरोध किया। उसे बताया गया कि गर्ल्स हॉस्टल में इस तह से नहीं घुसने की इजाजत मिल सकती है। इस पर पीएसी जवान आक्रामक हो गया और गालीगलौज व अभद्रता करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद उन लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो कुछ ही देर में फोर्स वहां पहुंच गई। पीएसी जवान को पकड़कर पुलिस कोतवाली ले आई। कोतवाली पहुंचकर भी पीएसी जवान गुरप्रीत ने हंगामा किया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने पहले उसका मेडिकल कराकर और अधिकारियों को भी इस बाबत सूचना दी। उसकी हरकतें नहीं थमी तों हॉस्टल संचालिका निधि खन्ना की ओर से उसके खिलाफ तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है। आगे की कार्रवाई हो रही है। माना जा रहा है कि विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। हालांकि पूरे मामले पर अभी तक महिला सिपाही का पक्ष नहीं मिल सका है।