शासन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी तरह से पालन करने का करेंगे काम-डा. विनय सिंह
आजमगढ़, 6 सितंबर। शासन द्वारा गुरुवार को 12 वरिष्ठ चिकित्सकों का स्थानांतरण किया गया। इस क्रम में जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ में तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ विनय कुमार सिंह यादव को यहीं पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिम्मेदारी दी गई।
इस संबंध में डा. विनय सिंह ने कहाकि शासन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का वह पूरी तरह से पालन करने का काम करेंगे और जो भी सुविधा उपलब्ध है उससे जिला महिला अस्पताल की सुविधाओं और बेहतर बनाने का काम करने के साथ मरीजों और उनके तीमारदारों को बेहतर सुविधा और व्यवहार उपलब्ध कराने पर मेरा पूरा जोर रहेगा। उन्होंने जनपद के लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहाकि अगर उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत होती है तो वह उनसे सीधे संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं और उनकी समस्याओं का निराकरण करने का पूरा प्रयास करूंगा। डॉ विनय कुमार सिंह को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाए जाने पर विजय कुमार देवव्रत प्रधान संपादक, आनंद कुमार उपाध्याय पूर्व उपाध्यक्ष चीनी मिल सठियांव, डीपीए के पूर्व अध्यक्ष सूबेदार यादव, शिक्षक नंदलाल यादव, रामनिवास यादव, रामदरस यादव, शिक्षक नेता रामकरण राय आदि लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।