जन्मदिन की पार्टी मनाने जाते समय खड़ी ट्रक में पीछे से भीड़ी मोटर सायकिल
आजमगढ़। बरदह थाना अंतर्गत गोरखपुर प्रयागराज मार्ग पर ठेकमा बाजार के निकट भगवानपुर नहर के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अनंत यादव 20 वर्ष पुत्र कमलेश यादव ग्राम सभा अलीपुर भीरा का निवासी था। वह आज अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने मित्र निलेश 23 वर्ष पुत्र हीरालाल यादव ग्राम सभा भीरा के साथ मोटर साइकिल सवार से किसी ढाबे पर जा रहा था। मोटर सायकिल अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी है। टक्कर होते ही नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अनंत को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह ले जाया गया, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह प्रभारी सोमेश मिश्रा द्वारा अनंत यादव की मौत की पुष्टि कर दी गई है। मृतक निलेश एक भाई दो बहन में सबसे बड़ा था। पिता मुंबई में रहकर ट्रक चलाते हैं। मृतक अनंत दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके पिता घर पर ही रहकर खेती करते हैं। दोनों बीए के छात्र थे।