वायरल होते ही बीएसए ने कर दिया सस्पेंड
बुलंदशहर। सोशल मीडिया पर रील बनाकर उसे वायरल करने का मानों ट्रेंड से चल पड़ा हो। जिसे देखो वही रील बनाकर वायरल कर रहा है। कोई फनी वीडियो बनाता है तो कोई गाने पर डांस करके वीडियो बना रहा है। इसमें महिला शिक्षिका भी पीछे नहीं हैं। बुलंदशहर के एक स्कूल सरकारी स्कूल में एक महिला शिक्षक चलती क्लास में रील बना रही थी। शिक्षिका के डांस करने का दूसरे टीचर ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया मामला अब बीएसए तक पहुंच गया है। बीएसए ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। शिकारपुर ब्लॉक के रिवाड़ा स्थित परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षिका प्रभा नेगी का फिल्मी गानों पर डांस करने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। महिला शिक्षिका चलती क्लास में अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है साजन गाने पर डांस करते हुए रील बना रही थी। इसी बीच दूसरे शिक्षक ने महिला शिक्षिका का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। आरोप है कि शिक्षिका अक्सर क्लास में ही रील बनाती थी। महिला का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विभाग एक्शन में आया। मामले में बीएसए से भी इसकी शिकायत की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने शिक्षिका के खिलाफ जांच करवाई। जांच में मामला सही पाया गया। गुरुवार को बीएसए ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है।