तीन बच्चों को लेकर पत्नी की तलाश में भटक रहा पति
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के चकब्रह्मनी गांव निवासी अनिल राजभर अपने परिवार का पालन पोषण करने हेतु चंडीगढ़ गया हुआ था, वहां पर रीना नाम की युवती से उसकी मुलाकात हुई। कुछ महीने बाद दोनों लोग विंध्याचल मंदिर में आकर शादी कर लिये। बताया जा रहा है कि अनिल राजभर शादी करने के बाद पत्नी रीना को अपने गांव लेकर आ गया, 9 साल जीवन व्यतीत करने के बाद रीना को तीन बच्चे पैदा हुए, पहली पुत्री उजाला चार वर्ष बाकी दो पुत्र जुड़वा जन्मे जो अभी 2 वर्ष के बताए जा रहे हैं। इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ कहीं फरार हो गयी। अनिल राजभर ने पत्नी के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि वह झांसा देकर लोगों से शादी कर लेती है और कुछ दिन साथ रहने के बाद छोड़कर चली जाती है। अनिल राजभर ने बताया कि शादी के 9 साल बीत जाने बाद पत्नी बोली थी कि मेरे कई दोस्त हैं लेकिन हमने सबको छोड़ दिया है अब तुम्हारे साथ जीवन व्यतीत करना है। रानी ने इस तरह कई लोगों का घर बर्बाद कर दिया। शादी के 9 साल बीत जाने के बाद पत्नी किसी आशिक से फोन पर रोजाना बातचीत करती थी। हम रोजी रोटी के लिए फूलपुर में काम करते हैं, एक दिन जब घर पहुंचे तो पत्नी को मोबाइल पर किसी से बात करते हुए देखा। जब पत्नी से पूछा तो उसने सच्चाई बताने से इनकार कर दिया। 3 जुलाई 2023 को रात लगभग 8 बजे रीना किसी से फोन पर बातचीत करते हुए शौच के लिए बाहर गई, जब मैं फूलपुर से काम करके घर वापस आया तो बच्चों से पूछा कि मां कहां गई है, बच्चों ने जवाब दिया कि मम्मी शौच के लिए बाहर गई हुई हैं। जब घंटों बीत जाने के बाद पत्नी घर वापस नहीं लौटी तो मैं काफी चिंतित होकर खोजबीन करने लगा लेकिन पत्नी नहीं मिली। 4 जुलाई को अहरौला थाने में पत्नी के गुमशुदा होने की तहरीर दी। करीब एक महीना बीत जाने के बाद अभी तक अहरौला थाने की पुलिस को पत्नी के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई। बताते चलें कि इस घटना के बाद इलाके में चंडीगढ़ से आई रीना अपने पांचवें प्रेमी के संग फरार होने का मामला सुर्खियों में बना है और इसमें हैरत इस बात पर जताई जा रही है कि अन्य पतियों के साथ जिस तरह से उसने अपना पहचान छुपा रखा था इस बार भी उसने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड छोड़कर एक नई पहचान बनाते हुए पांचवें प्रेमी संघ फरार हो गई हैं।