रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कंधरापुर क्षेत्र के एक स्कूल प्रबंधक का आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि इस संबंध में प्रबंधक का कहना है कि बीते दिनों मैं अपनी पुत्री और उसकी सहपाठी को परीक्षा दिलाने के उपरांत एक होटल में भोजन करने सभी के साथ गया था। उस समय मैंने बेटी की सहेली को मोबाइल पर बात करते देख उसकी मोबाइल छीन लिया। पुत्री के साथ रही छात्रा हमसे अपना मोबाइल छीनने का प्रयास कर रही है। उस दौरान मेरे द्वारा भाड़े पर लिए गए वाहन के चालक ने चोरी छिपे वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया है। यह वीडियो हमारे क्षेत्र के एक विद्यालय के प्रबंधक को मिला और उसने साजिश के तहत हमें बदनाम करने का प्रयास किया है। आज हम किसी कार्यवश जिले से बाहर हैं लेकिन शनिवार को हम प्रसारित वीडियो में कैद लड़की के साथ अपनी बेगुनाही का प्रमाण प्रस्तुत करेंगे। फिलहाल इस मामले में चाहे जो सच्चाई हो जिले में यह वीडियो चर्चा में है।