एसपी को ज्ञापन सौंप लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार
आजमगढ़। भाजपा नेता पर जबरन रजिस्ट्रीशुदा जमीन पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए कोलबाजबहादुर गांव निवासी पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया।
एसपी को सौंपे गए पत्रक में शहर कोतवाली अन्तर्गत कोलबाजबहादुर निवासी राजेन्द्र वर्मा पुत्र पुरूषोत्तम वर्मा ने बताया कि गाटा संख्या 483 व 485 उसकी रजिस्ट्रीशुदा जमीन है। पीड़ित का अपने ही पड़ोसी से विवाद चलता है जो कि न्यायालय में स्थगन आदेश के साथ विचाराधीन है। आरोप है कि पूर्व मंत्री अंगद यादव के भतीजे व भाजपा के निजामाबाद विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रहे मनोज यादव हल्का लेखपात सुमित सिंह को नाजायज दबाव बनाकर मेरे बाउंड्री हुई जमीन पर जबरन अंदर हड़पना चाह रहे है। पीड़ित ने बतायाकि मामले को लेकर कई बार उच्चाधिकारियो ंसे शिकायत किया गया लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जिससे गोलबंद मनोज यादव लगातार मारपीट पर उतारू है और जानमाल की धमकी दे रहे है। पीडित ने एसपी को पत्रक देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।