हाथ पर बना है दिल, लिखा है मनोज और लता का नाम
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के आमगांव के पास से गुजरी शारदा सहायक खंड 32 नहर के किनारे एक अज्ञात युवक का शव झाड़ियों के बीच फेंका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव (रऊजा) गांव के पास से शारदा सहायक खंड 32 नहर गुजरी है।
नहर के पास झाड़ियों में मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। सूचना पर पहुंची दीदारगंज थाना पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी। शव के पास ही एक जैकेट और चप्पल भी मिला है। मृतक के बाएं कान में पीली धातु की बाली भी है। दाहिने हाथ में टैटू से अंग्रेजी में मनोज और दिल के आकार में लता लिखा है। हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। ग्रामीणों के अनुसार शव खून से लथपथ है और नहर की पटरी पर भी खून गिरा हुआ है। थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। देर रात फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर मुआयाना किया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।